मूलांक 7 वाले बोलने से पहले तोलें, वरना आन पड़ेगी मुसीबत; जानें 1 से लेकर 9 तक सभी का अंक ज्योतिष भविष्यफल

धर्म { गहरी खोज } : आज श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि सोमवार का दिन है। एकादशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी। आज शाम 7 बजकर 39 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। आज रात 9 बजकर 7 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। साथ ही आज सावन महीने का दूसरा सोमवार व्रत है। इसके अलावा आज कामदा एकादशी व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1. आज आप अपने जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय कर सकते है, जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक रहेंगे।
मूलांक 2. आज अधूरे कार्यों को पूरा करने का बेहतरीन दिन है, परिवार के किसी सदस्य का साथ मिलेगा।
मूलांक 3. अगर आपने किसी कम्पनी में इंटरव्यू दिया था, तो आज वहां से आपको कॉल आयेगी।
मूलांक 4. आप किसी के साथ रिश्ते की नई शुरुआत कर सकते हैं, जिससे आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी।
मूलांक 5. आप अपने बिजनेस में ग्रोथ बढ़ाने के लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।
मूलांक 6. आज आप दोस्तों के साथ फॉरेन ट्रिप पर जाने का विचार कर सकते हैं।
मूलांक 7. राजनीति से जुड़े व्यक्तियों को आज थोड़ा सोच–समझकर अपना बयान देना चाहिए।
मूलांक 8. सरकारी कार्यों में कार्यरत व्यक्तियों को आज पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा।
मूलांक 9. आज आप किसी समारोह का हिस्सा बन सकते हैं, आपकी उपस्थिति से रौनक आएगी।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।