मुख्यमंत्री ने गुजरात इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया

0
d8f3b0d04dcf0ca410b9a5c5628fb939

गांधीनगर{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को गांधीनगर में ‘ग्रिट’ के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया और ‘ग्रिट’ वेबसाइट और डिजिटल डैशबोर्ड की लॉन्चिंग की। उन्होंने ‘ग्रिट’ द्वारा गहनता से तैयार किए गए पॉलिसी पेपर्स, वर्कशॉप रिपोर्ट्स और सेक्टर स्पेसिफिक पर डीप डाइव स्टडी रिपोर्ट्स का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गुजरात जिन क्षेत्रों में आगे है, उसे और गति से अग्रसर बनाने तथा अन्य जरूरतमंद क्षेत्रों में और आगे बढ़ने के लिए योजनाबद्ध सुझाव देने में ‘ग्रिट’ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च की गई वेबसाइट पर ‘ग्रिट’ का विजन और मिशन, गवर्निंग बॉडी और ‘ग्रिट’ के कार्यों का विवरण, नीतिगत दस्तावेज, शोध रिपोर्ट, इकोनॉमिक मास्टर प्लान के अंतर्गत प्रोजेक्ट्स का विवरण आदि उपलब्ध कराया जाएगा। ‘ग्रिट’ का डिजिटल डैशबोर्ड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा शुरू किए जाने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की नियमित समीक्षा के लिए कार्यरत किया गया है।
मुख्यमंत्री ने जीआरआईटी द्वारा तैयार महत्वपूर्ण दस्तावेजों का भी अनावरण किया, जिनमें ब्लू स्काई पॉलिसी और ई-वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी पर नीति नोट्स, फसलों की कटाई के बाद के नुकसान, फार्मा क्षेत्र, ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग में वर्तमान परिस्थिति और अवसर, प्रथम 1000 दिनों में पोषण, मूल्यांकन क्षमता को मजबूत करने जैसे विषयों पर वर्कशॉप रिपोर्ट का शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव, नॉलेज पार्टनर्स, शोधकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *