कार सवारों ने होमगार्ड को साढ़े चार किमी. तक बोनट पर घसीटा, तलाश में जुटी पुलिस

0
71ac3027dd6a69685ce59711ba7fd94a

बरेली{ गहरी खोज }: कांवड़ यात्रा के दौरान चौपुला चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे होमगार्ड पर फिल्मी स्टाइल में जानलेवा हमला बाेलते हुए कार सवार मनबढ़ युवक बोनट पर लटका ले गए। इस दाैरान करीब साढ़े चार किलोमीटर तक हाेमगार्ड काे घसीटते हुए मिशन कंपाउंड तक ले गए और वहां गिराकर आरोपित फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन कार सवार आराेपित रविवार सुबह से तक पकड़े नहीं जा सके।
चौपुला चौराहे पर बीती रात शनिवार करीब 11:30 बजे टीएसआई गजेंद्र सिंह के साथ ड्यूटी कर रहे होमगार्ड अजीत कुमार ने वन-वे में आ रही तेज रफ्तार कार को रोकने की कोशिश की। लेकिन मनबढ़ चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। जान बचाने के लिए हाेमगार्ड अजीत कुमार बोनट पर चढ़ गया। इसके बाद आरोपितों ने कार दौड़ा दी और उन्हें बोनट पर लटकाकर चीनी मिल, चौरासी घंटा मंदिर, पोस्टमार्टम हाउस रोड और कोतवाली रोड होते हुए मिशन कंपाउंड तक ले गए। इस बीच पीछे से पीछा कर रही ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी को भी कार सवारों ने टक्कर मार दी। आखिरकार मिशन कंपाउंड मैदान के पास होमगार्ड अजीत कुमार किसी तरह कार से कूदे और जान बचाई। घटना के बाद वह काफी देर तक बेसुध पड़े रहे।
कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि बीती रात ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे होमगार्ड अजीत कुमार काे कार सवार बाेनट पर लेकर चले गए थे। इस घटना काे गंभीरता से लिया गया है। कोतवाली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस की टीमें सक्रिय हो गईं हैं। पूरे रूट के सीसीटीवी फुटेज फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपिताें की पहचान करते हुए जल्द गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *