हेरोइन तस्करी के आरोप में जम्मू-कश्मीर के दो व्यक्ति गिरफ्तार, 24 ग्राम चिट्टा बरामद

0
8a8f85c62eb223fb3b607c048e6ffdc1

कुल्लू{ गहरी खोज }: जिला कुल्लू के पतलीकुहल थाना क्षेत्र में पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। यह मामला शनिवार बीती रात उस समय सामने आया जब पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। पुलिस जब शिव बावड़ी एनएच-03, 15 मील पुल के पास पहुंची तो वहां खड़े दो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए। शक के आधार पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 24 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान दिलवाग सिंह (35) पुत्र मनजीत सिंह, निवासी हाउस नंबर 387/ए, अप्पर बेली छराना, सतवारी अलोरा, जम्मू कैंट और गुरमीत सिंह (43) पुत्र चन्दा सिंह, निवासी हाउस नंबर 21, केसी कॉलोनी एक्सटेंशन, त्रिकुटा नगर, जम्मू सिटी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है। कुल्लू पुलिस द्वारा नशा तस्करी के विरुद्ध यह एक और सख्त कार्रवाई मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *