नमामि गंगे योजना के चोरी 127 पाइप बरामद, दो चोर गिरफ्तार

फिरोजाबाद{ गहरी खोज }: थाना खैरगढ़ पुलिस टीम ने शनिवार को नमामि गंगे योजना के 127 पाइपों की चोरी करने वाले दो आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चाेरी गए पाइप बरामद कर लिए गया है। थाना खैरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत दरिगपुर पंचायत के ग्राम श्यावरी से नमामि गंगे योजना के पाइप चोरी हो गए थे। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी खैरगढ़मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ शनिवार को क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने पाइप चोरी करने वाले दो अभियुक्तों बदायूं निवासी दुर्गेश यादव और रामगढ़ के गली नम्बर 3 अम्बेडकर पार्क सैलई पुलियानिवासी देवी सिंह को ग्राम सांखिनी मोड के पास थाना खैरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी के माल 127 पाइप सहित एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद पाइपाें की कीमत करीब 27 लाख रुपये है। गिरफ्तार आराेपिताें का आपराधिक इतिहास है। दोनों के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।