लूट मामले में फरार पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार

0
67914e23b8f5e227894a4f4b54afdc71

प्रयागराज{ गहरी खोज }: बहरिया थाने की पुलिस टीम ने लूट मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से साढ़े सात हजार रुपये नकद और एक तमंचा एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित थरवई थाना क्षेत्र के मनेथू गांव निवासी अश्वनी भारतीया पुत्र दिनेश भारतीया है। इसके खिलाफ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-317(2) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि 20 मई को बहरिया क्षेत्र के कनेहटी रेलवे क्रासिंग के समीप मनेथू ईट भट्टे के पास से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने शि कुमार मिश्रा पुत्र कृपाशंकर मिश्रा निवासी बनवारपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ से बैग में रखे कुल 85,700 रुपये की छिनैती की गयी थी, जिसके सम्बंध में बहरिया में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस संबंध में पुलिस टीम ने .सुमित भारतीया, मो. साहिल उर्फ हाइड्रा पुत्र मो. अख्तर, रवि पटेल उर्फ अजय पटेल पुत्र रामखेलावन पटेल को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *