कथित आरटीआई एक्टिविस्ट और नेताओं के संगठित गिरोह के खिलाफ लामबद्ध हुआ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

जबलपुर{ गहरी खोज }:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जबलपुर में फर्जी पत्रकारों और आरटीआई (सूचना का अधिकार अधिनियम 2005) एक्टिविस्टों के खिलाफ निजी अस्पतालों से वसूली और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. ऋचा शर्मा और सचिव डॉ. शामिख रजा ने इस सबंध में शनिवार को बताया कि जबलपुर शहर में कथित पत्रकारों और आरटीआई एक्टिविस्टों पर ब्लैकमेलिंग करने और सरकारी और निजी डॉक्टर्स के साथ निजी अस्पतालों को निशाना बनाकर वसूली करने की बात बार बार सामने आ रही है। आईएमए ने स्पष्ट किया कि अब ऐसा नहीं चलने देंगे, इसके खिलाफ कार्रवाई कराएंगे।
उन्होंने बताया कि हमने इस बारे में एसपी जबलपुर को बताया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ एएसपी आनंद कलादगी से मुलाकात करने शुक्रवार को पहुंचा था और इस पूरे गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डॉ. ऋचा शर्मा का कहना है कि कुछ स्वयंभू आरटीआई एक्टिविस्ट और फर्जी पत्रकार स्वास्थ्य विभाग में सीएमएचओ संजय मिश्रा पर दबाव बनाकर निजी अस्पतालों की सूचनाएं निकलवाते हैं। फिर इन सूचनाओं का दुरुपयोग कर अस्पतालों को ब्लैकमेल किये जाने के साथ कानूनी विवादों में फंसाया जाता है। हमने अपने दिए गए ज्ञापन में कुछ लोगों की नामजद शिकायत भी की है और आईएमए ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिसमें कि एएसपी आनंद कलादगी द्वारा हमें मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है।