डॉ. मनसुख मांडविया रविवार को वाराणसी में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का करेंगे नेतृत्व

0
a38b74a8fa07ed8982648d948c11ed0a

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: देश की 65 प्रतिशत से अधिक आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है। ऐसे में युवाओं में नशे की लत एक गंभीर चुनौती बनकर उभर रही है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालकर ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया रविवार (20 जुलाई) को वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर से ‘नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत’ के विशेष संस्करण ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ की अगुवाई करेंगे।
यह इस राष्ट्रव्यापी अभियान का 32वां संस्करण होगा, जो देशभर के 6000 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नवोदय विद्यालय समिति, केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस), डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति और बाल भारती पब्लिक स्कूल सहित कई शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी रहेगी।
डॉ. मांडविया ने देशभर के 15 लाख स्कूलों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य और नशा मुक्त भारत के लिए साइकिल चलाएं और इस अभियान को जनांदोलन में बदलें। दिसंबर 2024 में शुरू हुआ यह ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम अब एक राष्ट्रीय जनआंदोलन का रूप ले चुका है, जिसमें हर सप्ताह 50,000 से अधिक लोग भाग लेते हैं। नई दिल्ली में यह आयोजन सुबह 7 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से आरंभ होगा, जहां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के स्कूलों के हजारों छात्र भाग लेंगे।
डॉ. मांडविया ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “युवा ही देश के भविष्य निर्माता हैं। एक स्वस्थ युवा ही देश को समृद्धि की ओर ले जा सकता है। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। भारत 2047 तक तभी विकसित राष्ट्र बन सकता है जब हमारे युवा नशा मुक्त, स्वस्थ और फिट हों। मैं देशभर के हर स्कूल और हर बच्चे से आग्रह करता हूं कि वे ‘नशा मुक्त विकसित भारत’ के लिए आगे आएं और साइकिल चलाकर स्वास्थ्य और मोटापा मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत करें।”
यह आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, माय बाइक्स और माय भारत के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह साइक्लिंग अभियान सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों, साई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों, खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्रों और खेलो इंडिया केंद्रों में भी एक साथ आयोजित होगा।
पिछले आयोजनों में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, जीएसटी काउंसिल, सार्वजनिक उपक्रमों और खेल जगत के कई दिग्गजों जैसे द ग्रेट खली, लवलीना बोरगोहेन, रानी रामपाल, नीतू घनघास, स्वीटी बूरा और पैरा वर्ल्ड चैंपियन सिमरन शर्मा, नितेश कुमार, रुबिना फ्रांसिस जैसे खिलाड़ियों की भागीदारी देखी गई। साथ ही, अमित सियाल, राहुल बोस, मधुरिमा तुली, गुल पनाग जैसे फिल्मी सितारे भी इससे जुड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *