‘मेक इन इंडिया’ में सिर्फ असेम्बलिंग, असली निर्माण विदेश में : राहुल गांधी

0
087d498ae3e187e7bcc1adf43dc52a62

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर मेक इन इंडिया में सहयोग देने वाले छोटे उद्दमियों के लिए नीति और समर्थन न होने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने शनिवार को एक्स पोस्ट में कहा, “भारत में बने ज़्यादातर टीवी का 80 फीसदी हिस्सा चीन से आता है? ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर हम सिर्फ असेम्बलिंग कर रहे हैं- असली मैन्युफैक्चरिंग नहीं। आईफोन से लेकर टीवी तक-पुर्जे विदेश से आते हैं, हम बस जोड़ते हैं।”
उन्होंने कहा कि छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं लेकिन उनके पास न नीति है और न ही सरकार की ओर से कोई ठोस समर्थन। राहुल गांधी ने केंद्र से मांग की कि भारत को अगर रोजगार, विकास और वास्तविक ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में आगे बढ़ना है तो उसे असली मैन्युफैक्चरिंग पावर बनना होगा और चीन को बराबरी की टक्कर देनी होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीनी नीतिगत बदलाव की जरूरत है, जिससे छोटे और मंझोले उद्यमों को सशक्त किया जा सके और देश आत्मनिर्भर उत्पादन के रास्ते पर आगे बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *