कुख्यात चंदन मिश्रा हत्या मामले में पांच आरोपित कोलकाता से गिरफ्तार

0
813696ad64cc928ed478b1976ccee173

पटना{ गहरी खोज }: पटना के बेली रोड पर स्थित पारस एमआरआई अस्पताल में बीते गुरुवार को चंदन मिश्रा हत्या मामले में पटना पुलिस और बंगाल एसटीएफ ने शनिवार को कोलकाता के सैटेलाइट टाउनशिप में एक आवासीय परिसर से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बंगाल एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक इन आरोपितों को शनिवार तड़के पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के बाद महानगर के सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार पांच में से चार आरोपित चंदन मिश्रा हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे। घटना के बाद वे पटना से भागकर कोलकाता आ गए थे। उनके मोबाइल फोन टावर लोकेशन से हमें उनका पता लगाने में मदद मिली। अभी इन आरोपितों के नाम सामने नहीं आए हैं। बिहार पुलिस उन्हें स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी।
हालांकि पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कार्रवाई से जुड़ी अहम जानकारी दी। पटना एसएसपी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अभी ऐसी कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। चंदन मिश्रा को 2014 में कोलकाता में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था और बक्सर सेंट्रल जेल भेज दिया था। जहां से उसे भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।
बक्सर जिले के निवासी चंदन पर हत्या, बैंक और आभूषण की दुकान में डकैती सहित 20 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे हाल ही में इलाज के लिए बेउर सेंट्रल जेल से 15 दिनों की पैरोल पर रिहा किया गया था, जो 18 जुलाई को समाप्त होने वाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *