यूपी बोर्ड और यूपीआरटीओयू में शैक्षिक सहयोग के लिए हुआ एमओयू

0
0d4a9c87651e67ced9ee8b15aa2e2dde

–इंटर पास छात्रों को कौशल विकास के क्षेत्र में पारंगत करेगा मुविवि : प्रो सत्यकाम
प्रयागराज { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय और माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र के बीच शुक्रवार को शैक्षिक सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन के उपरांत दोनों संस्थानों के बीच शैक्षिक सहयोग बढ़ेगा, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण मिलेगा। इसके तहत मुक्त विश्वविद्यालय ऐसे पाठ्यक्रम विकसित करेगा जो प्रतिवर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लाखों छात्रों की जरूरतों को पूरा करेंगे।
कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को रोजगार के क्षेत्र में मुक्त विश्वविद्यालय इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर आने वाले छात्रों को विषय के चयन तथा कौशल विकास के क्षेत्र में भी पारंगत करेगा। यह कार्य मुक्त विश्वविद्यालय अपने सभी 12 क्षेत्रीय केन्द्रों एवं प्रदेश में स्थापित समस्त अध्ययन केन्द्रों के सहयोग से करेगा। जहां यूपी बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की उनकी रुचि के अनुसार विषयों के चयन की काउंसलिंग की जाएगी। जिससे वह अपने कैरियर का उन्नयन कर सकेंगे तथा रोजगार की संभावनाएं तलाशने में उन्हें दिग्भ्रमित नहीं होना पड़ेगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव भगवती सिंह ने कहा कि दोनों संस्थाओं के बीच एम ओ यू का उद्देश्य छात्रों के बीच शैक्षिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर पारस्परिक सहयोग, शैक्षणिक सहभागिता तथा सांस्कृतिक सम्पर्क को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी मुक्त विश्वविद्यालय के साथ साझा की जाएगी जिससे नए विषयों, नए कार्यक्रमों, कैरियर में उन्नति तथा प्रवेश पूर्व परामर्श कार्यक्रम की जानकारी ईमेल तथा एसएमएस आदि के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाई जा सके और वह इससे लाभान्वित हो सकें।
मुक्त विवि के मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव भगवती सिंह ने समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सतेन्द्र कुमार, अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र, प्रोफेसर संजय सिंह तथा श्रीमती पूनम मिश्रा वित्त अधिकारी मुक्त विश्वविद्यालय उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *