लापता बच्ची का शव जूट के खेत से बरामद

0
8165dcc20a489339b7a640c35f8eeb8c

जलपाईगुड़ी{ गहरी खोज }: लापता बच्ची का शव जूट खेत के किनारे से बरामद किया गया है। घटना मटियाली प्रखंड के शालबाड़ी पैजम पाड़ा इलाके की है। बच्ची का नाम रेहाना परवीन है। वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी। बच्ची गुरुवार दोपहर से लापता थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने बच्ची का शव जूट के खेत के किनारे पड़ा देखा। खबर फैलते ही इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में इसकी सूचना मेटेली थाने को दी गई। मेटेली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेजा जाएगा। घटना के बाद में माल महकमा पुलिस अधिकारी रोशन प्रदीप देशमुख इलाके में पहुंचे। इलाके के निवासियों को शक है कि बच्ची की हत्या की गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *