दुबई से प्रशिक्षित अंतरराष्ट्रीय गैंग के छह सटोरिये गिरफ्तार

0
0d7a14a86db99da9e4ad2984eb9ece79

26 मोबाइल,60 एटीएम कार्ड, लैपटॉप व नकदी बरामद
झांसी{ गहरी खोज }: कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के छह सटोरियों को गिरफ्तार किया। इसमें दो इंजीनियर शामिल है। दोनों ने दुबई में प्रशिक्षण लिया और फिर झांसी आकर बेवसाइट के माध्यम से सट्टा खिला रहे थे। ये वाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन ही कस्टमर को जोड़ते थे। पेमेंट लेकर उनको पासवर्ड और आईडी मुहैया करा देते थे। जिसकी मदद से कस्टमर क्रिकेट मैच और अन्य मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाते थे। पुलिस ने उनसे मोबाइल, लेपटॉप, एटीएम कार्ड आदि बरामद किया है। ये गैंग दुबई से ऑपरेट हो रहा था। मास्टरमाइंड निशांत यादव उर्फ रोलेक्स दुबई में रहता है। रोलेक्स समेत पांच आरोपी फरार है। सभी के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस को ऑनलाइन सट्टे खिलाने की काफी समय से शिकायत मिल रही थी। इस पर पुलिस ने काम कर इनपुट जुटाया। पता चला कि उन्नाव गेट के पास रहने वाले फरीद उर्फ बाबा मिस्त्री के घर से ऑनलाइन सट्टा संचालित हो रहा है। पुलिस ने दबिश देकर अलीगढ़ निवासी सुमित सिंघानिया, रिंकू जाटव, सौरभ जाटव, मथुरा निवासी योगेश चौधरी, कृष्णा राणा और दतिया निवासी राजा अहिरवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 26 मोबाइल फोन, 60 एटीएम, पासबुक, चेकबुक, एक लैपटॉप, 21170 रुपए आदि बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि गैंग का लीडर निशांत यादव उर्फ रोलेक्स दुबई में रहता है। जो 100PANEL.COM बेवसाइट को ऑपरेट करता है। उसकी सुमित सिंघानिया से जान पहचान थी। सुमित को बेवसाइट का मिनी एडमिन बना दिया। अब बेवसाइट ऑपरेट करने लिए प्रशिक्षत लोगों की जरूरत थी। सुमित मथुरा के योगेश चौधरी और कृष्णा राणा को जानता था। दोनों बीटेक पास कर चुके हैं। सुमित ने दोनों को दुबई भेजकर ट्रेनिंग कराई। इसके बाद झांसी भेज दिया। सुमित ने अन्य साथियों को जोड़ा और फरीद के घर को किराया पर लेकर उसमें सट्टा खिलाने लगे। बेवसाइट पर अब तक करोड़ों रुपए का सट्टा खिला चुके हैं।
सुमित की तरह कई मिनी एडमिट बनाए गए हैं। जिसके जरिए लोग ऑनलाइन सट्टा खेला करते थे। हार-जीत पर यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करते थे। अगर 10 मिनट तक बेवसाइट पर ऑनलाइन काम न करे तो वह साइट ऊपर से अपने आप बंद हो जाती है। रोलेक्स के अलावा शुभम उपाध्याय और सतेंद्र यादव उर्फ सत्या भी एडमिन है। इसके अलावा राघवेंद्र सिंह, मयंक यादव, नदीम अन्य कई मिनी एडमिनों से विभिन्न जगहों पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। पांचों आरोपियों की पुलिस को तलाश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *