ट्रेन से सोने-चांदी के गहने चोरी करने वाली गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

राजगढ़{ गहरी खोज }: जीआपी थाना ब्यावरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रेनों से सोने-चांदी के गहने चोरी करने वाली गिरोह के उत्तर प्रदेश निवासी दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से सोने-चांदी के गहने बरामद किए। जीआपी ब्यावरा थाना प्रभारी गोपालसिंह कनासिया ने शुक्रवार को बताया कि 22 फरवरी 2025 को इंदौर-कोटा एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने परिवार के साथ जनरल कोच में कुंभराज से इंदौर जा रहा था, तभी अज्ञात चोरों ने उपर की सीट पर रखे बैग को काटकर उसमें से महिला पर्स चोरी कर लिया, जिसमें बच्चे की सोने की हाय और आठ हजार रुपये नकद रखे हुए थे, जिनकी कुल कीमत 20 हजार रुपये है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305(सी)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
वहीं 4 मई 2025 को बीना-नागदा पैसेंजर में परिवार के साथ यात्रा कर रही महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह जनरल कोच में परिवार के साथ राघोगढ़ से ब्यावरा जा रही थी तभी अज्ञात बदमाशों ने उपर की सीट पर रखे बैग को काटकर महिला पर्स निकाल लिया, जिसमें दो सोने की चूड़ी लगभग दो तौला बजनी, एक जोड़ सोने के टाॅप्स, दो सोने की अंगूठी, पांच-छह सोने के मोती, दो जोड़ी चांदी की पायजेब,एक करधोनी, एक जोड़ी बिछिया और यात्रा टिकिट रखा हुआ था, जिसकी कुल कीमत 91 हजार रुपए है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर के निर्देश पर एएसपी मनीषा पाठक, उप पुलिस अधीक्षक ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर फईम (32) पुत्र हनीफ खां और जाकिर (35) पुत्र शाबिरखां निवासी गोपालपुर कोकरपुर थाना छजलट जिला मुरादाबाद उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किए गए गहने बरामद किए। कार्रवाई के दौरान जीआरपी ब्यावरा थानाप्रभारी गोपालसिंह कनासिया, प्रआर. रविन्द्र परते, मनोजसिंह, इंदरसिंह, आर.अभिषेकसिंह और सतेन्द्र जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।