‘वंदे भारत एक्सप्रेस का गैर वातानुकूलित संस्करण है अमृत भारत एक्सप्रेस’

0
0ou5qo7_vande-bharat-express_625x300_23_December_24

पटना{ गहरी खोज }: दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत चौधरी ने‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ को ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ का गैर वातानुकूलित संस्करण बताते शुक्रवार को कहा कि यह गरीबों और निम्न मध्य तीव्र गति से यात्रा की सुविधा मुहैया करायेगी।
श्री चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस आम लोगों को कम समय में गंतव्य तक पहुंचाएगी। यह ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का गैर वातानुकूलित संस्करण है, क्योंकि इसमें यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। हर बोगी में जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गये हैं। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का किराया अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से थोड़ा ही अधिक है।
गौरतलब है कि देशभर में अबतक सात अमृत भारत एक्सप्रेस संचालित हो रही हैं, जिनमें से चार ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आभासी माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस तरह से बिहार में अब छह अमृत भारत एक्सप्रेस चलने लगी हैं। आज जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ उनका किराया निम्न प्रकार है:
ट्रेन संख्या 15567 बापूधाम -आनंद विहार दिल्ली -555 रुपये ,ट्रेन संख्या 22361 राजेन्द्र नगर, पटना-नयी दिल्ली -560 रुपये, ट्रेन संख्या 15561 दरभंगा -गोमती नगर, लखनऊ -415 रुपये, और ट्रेन संख्या 13435 मालदा टाउन – गोमती नगर, लखनऊ -540 रुपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *