छत्तीसगढ़ में 50 लाख के ईनामी नक्सली दंपति ने तेलंगाना में किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में लंबे समय से सक्रिय रहे 50 लाख के ईनामी नक्सली दंपति दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेम्बर संजीव उर्फ लैगू दादा अपनी पत्नी डीकेएसजेडसी पार्वती उर्फ दीना के साथ तेलंगाना पुलिस के समक्ष गुरूवार काे आत्मसमर्पण कर दिया।छत्तीसगढ़ में नक्सलियाें के विरूद्ध लगातार कार्रवाई से नक्सलियों में दहशत व्याप्त है। परिणाम स्वरूप बस्तर में बढ़ते दबाव के कारण बड़े नक्सल कैडर बस्तर काे छोड़कर तेलंगाना में आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
मेडचल मल्काजगिरी जिले के यप्रल के मूल निवासी संजीव उर्फ लैगू दादा 1980 में भाकपा (माले) पीपुल्स वार में शामिल हुए थे। लेंगू दादा नक्सलियों के चेतना नाट्य मंडली का भी प्रमुख सदस्य था, जो संगठन की विचारधारा को गांव-गांव में प्रचारित करने का काम करता था। वह दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का भी सक्रिय सदस्य था, जो नक्सल संगठन की रणनीतिक इकाई मानी जाती है। 2002 में इलापुर में हुई गोलीबारी की घटना में वह बच निकला था। पुलिस का मानना है कि इतने वरिष्ठ और अनुभवी नक्सलियों के आत्मसमर्पण से सुरक्षा बलों को नक्सल ऑपरेशन्स से जुड़ी अहम रणनीतिक जानकारियां भी मिल सकती है।
वहीं, तेलांगाना में राचाकोंडा के पुलिस आयुक्त सुधीर बाबू पुलिस आयुक्त ने कहा कि 45 साल भूमिगत रहने के बाद संजीव और उनकी पत्नी की मुख्यधारा में वापसी माओवादी आंदोलन के प्रति तेलंगाना पुलिस की समग्र और व्यापक रणनीति की जीत है। उन्होंने तेलंगाना के सभी भूमिगत माओवादियों से अपने-अपने गांव लौटने का आग्रह किया है। कहा कि भाकपा (माओवादी) आंदोलन छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने वाले प्रत्येक माओवादी को तेलंगाना सरकार द्वारा घोषित पुनर्वास योजना के तहत लाभ प्रदान किए जाएंगे। वे चार दशकों तक सीपीआई माओवादी पार्टी में काम करने के बाद यह दंपति सार्वजनिक जीवन की मुख्यधारा में आए हैं।
उन्हाेंने जनता से, खासकर युवाओं से ऐसे तत्वों के बहकावे में न आने की अपील की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि युवाओं में जागरूकता के कारण माओवादी संगठन में भर्ती रुक गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षित युवा माओवादी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा है। कहा कि आज की दुनिया में माओवाद पुराना हो चुका है और लोगों ने हिंसा को बढ़ावा देने वाली विचारधारा को नकार दिया है।
उल्लेखनीय है कि, एक दिन पूर्व 16 जुलाई काे छत्तीसगढ़ के बस्तर में सक्रिय दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी और तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य नक्सली दंपति लच्छन्ना उर्फ गोपन्ना ईनामी 25 लाख ने अपनी पत्नी अंकुबाई उर्फ अनितक्का ईनामी 8 लाख ने तेलंगाना के रामागुंडम में पुलिस कमिश्नर के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। दाेनाें नक्सली दंपति पिछले लगभग 22-23 वर्षाे से अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे।