भारत और ब्रिटेन अगले हफ्ते व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर

0
a9c550f71fe912539b04c1957da9fd50

नई दिल्‍ली{ गहरी खोज }: भारत और ब्रिटेन अगले हफ्ते मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इस बहुप्रतीक्षित समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है।
आधि‍कारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि भारत और ब्रिटेन अगले हफ्ते एक बड़े मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। इस व्‍यापार समझौते से ब्रिटेन को होने वाले 99 फीसदी भारतीय निर्यात पर लगने वाले शुल्क समाप्त हो जाएंगे, चाहे वह चमड़ा हो, जूते हों, कपड़े आदि हों। इस पर कई महीनों से चर्चा जारी थी, दोनों देशों ने 6 मई को वार्ता समाप्‍त करने की घोषणा की थी।
उल्‍लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच बहुप्रतीक्षित इस समझौते के तहत भारत से चमड़ा, जूते और वस्त्र जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों के निर्यात पर शुल्क समाप्त हो जाएगा। वहीं, ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता होगा। इससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच 2030 तक व्यापार दोगुना होकर 120 अरब डॉलर हो जाएगा। विश्व की पांचवीं और छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने पिछले तीन वर्षों की वार्ता के बाद इस समझौते तक पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *