इंसाफ की मांग को लेकर सडक़ों पर उतरे मृतक के परिजन

सिरसा{ गहरी खोज }: सिरसा जिले के डबवाली शहर में प्रेम विवाह के चलते की गई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों ने गुरुवार को शहर में रोष प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक दाह संस्कार करने से भी साफ मना कर दिया। इंसाफ की गुहार लगाते हुए परिजन पहले सिटी थाना पहुंचे और यहां से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर एसपी कार्यालय पहुंचे।
गुस्साए परिजनों ने एसपी से लिखित में आश्वासन मांगा है व कहा कि जब तक लिखित में आश्वासन नहीं मिलता, वे न तो शव लेंगे और न ही अंतिम संस्कार करेंगे। इसके बाद परिजन अस्पताल में पहुंचे और धरना लगा दिया।
मृतक संदीप के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों को भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, जो कि मुख्य साजिशकर्ता हैं। उनकी मांग है कि पहले पुलिस नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे, इसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले में आरोपी नामजद बाहर घूम रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
उल्लेखनीय है कि मृतक संदीप के साले ने डबवाली की एक लडक़ी से लव मैरिज की थी। लडक़ी के परिजन इस बात से खफा थे। आरोप है कि 9 जुलाई को डबवाली निवासी संदीप पर इसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आरोप था कि लव मैरिज करवाने में संदीप का हाथ है। इस हमले में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर बठिंडा रेफर कर दिया। 16 जुलाई को संदीप ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के लिए शव डबवाली के नागरिक अस्पताल में लाया गया और दो दिनों से शव मोर्चरी हाउस में ही पड़ा है।