सीएम योगी ने गोरखपुर में हुए हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना

लखनऊ{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले में नदी में डूबने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। इसमें संतकबीरनगर के रहने वाले शैलेंद्र का शव बुधवार की सुबह एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया था। जबकि गीडा थाना के भिलौरा निवासी शिवा पांडेय और राजघाट थाना के हनुमानगढ़ी निवासी अभिषेक का शव देर शाम बरामद कर लिया गया था। गीडा पुलिस ने तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि मृतक युवकों के साथ डूब रहे एक युवक शैलेश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।