छांगुर बाबा केस: ईडी की बड़ी कार्रवाई, बाबा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी

0
a1a1259ceeef21b84c2b185ce5a37150

बलरामपुर{ गहरी खोज }: अवैध धर्मांतरण और हवाला नेटवर्क से जुड़े छांगुर बाबा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए उतरौला वा आसपास 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ईडी की यह छापेमारी गुरुवार तड़के सुबह 5 बजे शुरू हुई, जो अभी भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक छांगुर बाबा के करीबी नवीन रोहरा के खातों में करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है। जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि यह पैसा कहां से आया और किन गतिविधियों में खर्च किया गया। मामले को लेकर उतरौला में बाबा के प्रतिष्ठानों और आवासों पर ईडी की टीमें ताले खुलवाकर छानबीन कर रही हैं। इस दौरान डिजिटल दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और हवाला नेटवर्क से जुड़े कई सबूत जब्त किए गए हैं। जांच एजेंसी को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की विदेशी फंडिंग और हवाला के जरिए पैसों के लेनदेन के अहम सुराग मिले हैं। मिली जनकारी के मुताबिक बाबा से जुड़े 12 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। छांगुर बाबा ने उतरौला से बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट संचालित किया और देश के विभिन्न हिस्सों में इसकी गतिविधियां फैलाईं। ईडी का यह ऑपरेशन लंबे समय से एकत्रित किए गए दस्तावेजों और एटीएस से मिले इनपुट के आधार पर चलाया जा रहा है। मामले में जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं और कई और गिरफ्तारी होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *