स्वच्छता सर्वेक्षण 2025: इंदौर लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित

0
T20250717187363
  • स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के अलग-अलग श्रेणियों में भोपाल, उज्जैन-जबलपुर, बुधनी-शाहगंज को भी मिला पुरस्कार
    भोपाल{ गहरी खोज }: स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में अलग-अलग श्रेणियों में मध्य प्रदेश का एक बार फिर शानदार प्रदर्शन रहा। इंदौर स्वच्छता में लगातार 8वीं बार देश का सिरमौर बना है। स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बार फिर बाजी मारते हुए 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की सुपर स्वच्छ लीग सिटी कैटेगरी में इंदौर देशभर में सबसे आगे रहा। इस श्रेणी में इंदौर को देशभर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को यह अवॉर्ड दिया।
    वहीं, 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की लीग में उज्जैन चौथे पायदान पर रहा। इसी तरह, 20 हजार से कम आबादी की कैटेगरी में बुधनी ने पांचवां स्थान हासिल किया। सामान्य स्वच्छता रैंकिंग में अहमदाबाद पहले और भोपाल दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, 50 हजार से 3 लाख आबादी वाले शहरों में देवास ने देशभर में टॉप रैंकिंग पाई। जबकि 20 हजार से कम आबादी की श्रेणी में मध्यप्रदेश का ही शाहगंज तीसरे स्थान पर रहा।
    इंदौर को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की सुपर लीग में शामिल किया गया था। सुपर लीग में सिर्फ उन्हीं 23 शहरों को शामिल किया गया, जो अब तक हुए सर्वेक्षणों में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे हैं। इंदौर ने सुपर लीग 2024-25 में भी बाजी मार ली है। इससे पहले मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार 7 बार देश के सबसे स्वच्छ शहर बनने का खिताब हासिल कर चुका है। इंदौर को अवॉर्ड मिलते ही शहर में जश्न का माहौल है। राजवाड़ा समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोग आतिशबाजी और रंग-गुलाल उड़ाकर जश्न मना रहे हैं।
    वहीं, सामान्य स्वच्छता रैंकिंग में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाली कैटेगरी में अहमदाबाद नंबर वन और भोपाल दूसरे नंबर पर रहा, जबकि तीसरे नंबर पर लखनऊ ने स्थान बनाया। भोपाल की 6 साल बाद टॉप-तीन में वापसी हुई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्री विजयवर्गीय और भोपाल महापौर मालती राय को इस कैटेगरी का अवॉर्ड दिया। दूसरे नंबर का पुरस्कार मिलने पर भोपाल में भी जश्न का माहौल है। नगर निगम सभापति किशन सूर्यवंशी ने स्वच्छता मित्रों को मिठाई खिलाई और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
    नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों ने जो अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित किया है, वह हर प्रदेशवासी के हृदय को गर्व से भर देने वाला है। स्वच्छ सुपर लीग में इंदौर ने जहां अपनी स्वच्छता साधना को पुनः सिद्ध किया है, वहीं बाबा महाकाल की पावन नगरी उज्जैन तथा मां नर्मदा के निर्मल तट पर बसे बुधनी ने भी प्रशंसनीय स्थान अर्जित कर प्रदेश की गौरवगाथा को विस्तार दिया है।
    उन्होंने कहा कि राजा भोज की नगरी भोपाल, देवास एवं शाहगंज ने भी विविध श्रेणियों में पुरस्कृत होकर यह प्रमाणित कर दिया कि स्वच्छता अब मध्य प्रदेश की आत्मा में रच-बस गई है। यह उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस स्वप्न का प्रतिफल है, जिसमें उन्होंने स्वच्छ भारत की चेतना जन-जन में जागृत की। मध्यप्रदेश इस पुनीत यज्ञ में अग्रणी बनकर देश को प्रेरणा दे रहा है। इस ऐतिहासिक सफलता के अवसर पर मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिनंदन करता हूं, जिनके दृढ़ संकल्प और कुशल नेतृत्व में प्रदेश ने स्वच्छता के क्षेत्र में नव-आकाश का स्पर्श किया है। स्वच्छता की यह यात्रा अनवरत चलती रहे, प्रदेश यूं ही यश पताका फहराता रहे, इसी मंगल कामना के साथ सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *