अपने स्वभाव से लोगों को आकर्षित करेंगे मूलांक 6 वाले, इन लोगों के लिए भी अच्छा रहेगा दिन
 
                धर्म { गहरी खोज } : आज श्रावण कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और गुरुवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज शाम 7 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 9 बजकर 29 मिनट से कल सुबह 6 बजकर 48 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। साथ ही आज देर रात 3 बजकर 39 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1- आज किसी भी शुभ काम के लिए घर से निकलने से पहले दही चीनी खाकर ही जाएं।
मूलांक 2- आप कुछ नया करने का मन बनायेंगें, जिसमें आपको भाई की मदद लेनी पड़ सकती है।
मूलांक 3- आज आपकी रूचि सामाजिक कार्यों में ज्यादा रहेगी, आपको किसी संस्था से जुड़ने का भी मौका मिलेगा।
मूलांक 4- परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिताने के लिए किसी लॉन्ग ट्रिप पर जाएं, मन को शांति व स्थिरता मिलेगी।
मूलांक 5- हेल्थकेयर से जुड़ें व्यक्तियों को आज सीनियर से कुछ नया सीखने को मिलेगा।
मूलांक 6- आज आप अपने हंसमुख स्वभाव के चलते लोंगो को अपनी ओर आकर्षित करेंगें।
मूलांक 7- आज आप छोटी – छोटी बातों का ध्यान रखकर, अपने काम को सफल बनायेंगें।
मूलांक 8- आज घर के काम को लेकर आप माता जी की हेल्प करेंगे जिससे उन्हें खुशी मिलेगी।
मूलांक 9- आज आप किसी काम की शुरुआत करने से पहले, कुछ जरुरी बातों का ध्यान अवश्य रखें।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।

 
                         
                       
                      