शोहदे की छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने लगाई फांसी

0
images

कानपुर{ गहरी खोज }: रावतपुर थाना क्षेत्र में शोहदे की छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि इलाके में रहने वाला एक युवक उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है
मूलरूप से कानपुर देहात की गजनेर निवासी रिया गौतम (23) की बड़ी बहन नीलू की लव मैरिज रावतपुर इलाके में रहने वाले प्रेम के साथ हुई थी। बड़ी बहन के प्रसव समय के दौरान रिया रावतपुर स्थित अपनी बहन के ससुराल आई थी। इस बीच इलाके में रहने वाले एक युवक ने रिया को पहली बार देखा यहीं से दोनों के बीच मेल-जोल शुरू हो गया।
आरोप के मुताबिक शोहदे ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसकी कई फोटो खींच ली। साथ ही उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। रोज-रोज की धमकियों से तंग आकर युवती ने अपने जीजा को सारी सच्चाई बताई। ऐसे में जीजा प्रेम ने रिया को डांट फटकार लगाते हुए उसका घर से निकलना बंद करा दिया।।
परिवार की बदनामी और फोटो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने युवती का शव फंदे पर झूलता देखा। तो उसकी जानकारी पुलिस को दी मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी केके तिवारी ने बुधवार को बताया कि अपनी दीदी के ससुराल आयी युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *