पति काे फंसाने के लिए पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर ली थी बेटी की जान

0
310af7037778396c25dc1a64ae80331c

लखनऊ{ गहरी खोज }: कैसरबाग काेतवाली इलाके में सोमवार को हुई पांच साल की मासूम बच्ची की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। हत्यारे बच्ची की मां और उसका प्रेमी निकले। संपत्ति हड़पने और पति को फांसने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची की हत्या की थी। पुलिस ने आराेपी महिला और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची की हत्या मामले में पुलिस काे छानबीन में पता चला कि खंदारी में रहने वाली रोशनी खान का पति शाहरूख खान से पिछले दो सालों से विवाद चल रहा था। महिला राेशनी अप्रैल माह में ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाकर वह जेल भिजवा चुकी है। मई माह में पति शाहरूख को भी मारपीट कर भगा दिया था। वह अमीनाबाद में किराये पर रहने लगा, जबकि पत्नी राेशनी, बेटी सायनारा उर्फ सोना (5) के साथ पति के मकान में ही रह रही थी। इसी बीच उसकी दोस्ती उदित जायसवाल से हो गई और उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। बेटी अपने पिता शाहरूख के साथ रहना चाहती थी। वहीं, रोशनी शाहरूख को जेल भेजकर उसकी संपत्ति हड़पना चाहती थी। इसलिए उसने ससुरालियाें काे भी जेल भिजवाया था।
13 जुलाई की रात जब शाहरूख बेटी से मिलने पहुंचा तो रोशनी उससे लड़ने लगी, इस कारण वह वापस चला आया। इसी का फायदा उठाकर रोशनी ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी को मारा डाला। मां ने बेटी के पेट पर पैर रखा और प्रेमी उदित ने उसका मुहं दबाया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। दाेनाें ने बच्ची की हत्या से पूर्व पीटा था। हत्या के बाद राेशनी प्रेमी के साथ शव घर में छाेड़कर निकल गए और पार्टी कर शराब पी। देर रात वापस घर लौट कर उसने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति शाहरूख ने बेटी को मार डाला।
सूचना पाकर कैसरबाग कोतवाल अंजनी कुमार मिश्रा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने माैके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने रोशनी और उसके प्रेमी को थाने लाई और पूछताछ की। वहीं पत्नी की शिकायत पर पति शाहरूख के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे भी पूछताछ की गई।पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने ही बेटी को मारा है, जबकि रोशनी ने पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। दोनों के आरोप-प्रत्यारोप को गंभीरता से लेकर पुलिस ने जांच शुरू की। तमाम साक्ष्य और पूछताछ के बाद प्रेमी उदित टूट गया और उसने रोशनी के साथ मिलकर बच्ची की हत्या कबूल कर ली। पाेस्टमार्ट रिपाेर्ट और साक्ष्याें के आधार पर पुलिस ने हत्यारी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *