आईएसएल स्थगित होने के बाद सुनील छेत्री ने भारतीय फुटबॉल की स्थिति को बताया बेहद चिंताजनक

0
images

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय दिग्गज और रिकॉर्ड गोलस्कोरर सुनील छेत्री ने देश में मौजूदा फुटबॉल हालात को ‘बेहद चिंताजनक’ बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के स्थगित होने के बाद खिलाड़ियों और स्टाफ की बढ़ती अनिश्चितता और डर को लेकर अपनी चिंता जताई।
छेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “भारतीय फुटबॉल की मौजूदा स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। मुझे खिलाड़ियों, स्टाफ मेंबर्स, फिजियो, मसाज करने वालों, बल्कि अन्य क्लबों से भी कई संदेश मिले हैं। हर कोई परेशान है, डरा हुआ है और इस अनिश्चितता को लेकर आहत है।”
यह बयान ऐसे समय आया है, जब भारत की शीर्ष पुरुष फुटबॉल लीग आईएसएल को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है, क्योंकि आईएसएल के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के बीच इस महीने की शुरुआत में कोई समझौता नहीं हो सका।
छेत्री ने हालांकि उम्मीद भी जताई कि हालात जल्द सुधरेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि जो लोग खेल का संचालन कर रहे हैं, वे सीजन को दोबारा शुरू कराने के लिए प्रयासरत हैं। मैं आशावादी हूं कि जल्द ही कोई ठोस समाधान निकलेगा।”
छेत्री आईएसएल के उद्घाटन सीज़न में मुंबई सिटी एफसी का हिस्सा थे और 2013 से दो चरणों में बेंगलुरु एफसी से जुड़े हैं। वह क्लब के साथ अब तक सात खिताब जीत चुके हैं, जिनमें दो आई-लीग और एक आईएसएल खिताब शामिल है। अपनी पोस्ट में उन्होंने खिलाड़ियों और फुटबॉल से जुड़े तमाम कर्मियों के लिए एकजुटता का संदेश भी दिया। उन्होंने लिखा, “मेरे पास शायद सभी जवाब न हों, लेकिन मेरा संदेश उन सभी के लिए है जिनकी रोज़ी-रोटी इस खेल से जुड़ी है। हम इस तूफान को एक साथ पार करेंगे। एक-दूसरे का साथ दें। अभ्यास जारी रखें और खुद को बेहतर बनाते रहें। फुटबॉल फिर शुरू होगी… और जल्द ही होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *