‘स्पिट्जेन लाइटएथलेटिक लुजर्न’ में भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अनिमेष कुजूर का शानदार प्रदर्शन, पदक से चूके

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: स्विट्ज़रलैंड में आयोजित विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर मीट ‘स्पिट्जेन लाइटएथलेटिक लुजर्न’ में भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अनिमेष कुजूर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बुधवार को 100 मीटर दौड़ में 10.28 सेकंड और 200 मीटर में 20.79 सेकंड का समय निकाला। हालांकि वह पदक जीतने से चूक गए, लेकिन प्रतियोगिता में भाग ले रहे भारत के छह पुरुष धावकों में वह सबसे सफल एथलीट रहे। कुजूर 100 मीटर में आठवें और 200 मीटर में नौवें स्थान पर रहे। कुजूर के 4×100 मीटर रिले के साथी मणिकांत होबलिदार और अमलान बोरगोहेन इस बार फॉर्म में नजर नहीं आए। होबलिदार ने 200 मीटर दौड़ 21.36 सेकंड में पूरी की, जबकि अमलान समय निकालने में भी नाकाम रहे।
भारत के पांच धावकों अनिमेष कुजूर, मणिकांत होबलिदार, जयराम डीएम, ललु भोई और गुरिंदरवीर सिंह ने 100 मीटर में भाग लिया। इनमें केवल कुजूर टॉप-10 में जगह बना पाए, जबकि बाकी खिलाड़ी शीर्ष 15 में भी नहीं आ सके।
महिला लंबी कूद में मौमिता मंडल ने 6.34 मीटर की छलांग लगाकर सातवां स्थान प्राप्त किया। वहीं, दो बार की एशियन चैंपियनशिप पदक विजेता शैली सिंह को इस बार निराशा हाथ लगी। वह 6.13 मीटर के साथ दसवें स्थान पर रहीं और अंतिम तीन प्रयासों के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। मौमिता मंडल ने महिला 100 मीटर हर्डल्स हीट्स में भी भाग लिया, जहां उन्होंने 13.48 सेकंड में दौड़ पूरी कर 13वां स्थान हासिल किया। पुरुष भाला फेंक में 2018 के राष्ट्रीय जूनियर चैंपियन साहिल सिलवाल ने ग्रुप बी में 77.52 मीटर भाला फेंककर तीसरा स्थान पाया, जबकि कुल मिलाकर वह सातवें स्थान पर रहे। यह उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ (81.81 मीटर) से काफी कम रहा।
भारत की एकमात्र महिला भाला फेंक प्रतिभागी और राष्ट्रीय खेलों की रजत पदक विजेता करिश्मा सनिल ने 53.93 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ 12वां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने प्रतियोगिता की शुरुआत 47.48 मीटर से की थी और अंतिम प्रयास में सुधार किया।