भतीजे की हत्या कर शव हमीरपुर पहुंचा चाचा गिरफ्तार

हमीरपुर: प्रयागराज मजदूरी करने गए एक युवक को उसी के चाचा ने मार डाला। सोमवार को उसका शव लेकर चाचा हमीरपुर लेकर लाैटा तो परिजनों के आरोप पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। नौबस्ता मोहाल निवासी रोहित उर्फ भूरा निषाद (23) हाल में ही चाचा संजय निषाद के साथ मजदूरी करने प्रयागराज गया था। चाचा और भतीजे वहां रहकर सरिया कटिंग का काम करते थे। राेहित इसी काम से वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। रविवार की रात चाचा भतीजे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिस पर चाचा ने भतीजे रोहित की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद चाचा ने परिजनों को जानकारी भी नहीं दी और सोमवार को भतीजे का शव लेकर हमीरपुर आ गया। रोहित का शव देख परिजनों के होश उड़ गए। मृतक के शरीर में चोट के निशान पाए जाने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव कब्जे में लेकर चाचा संजय निषाद को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। मृतक रोहित के भाई शिवम ने बताया कि चाचा ने भाई की बेरहमी से हत्या की है। सदर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि युवक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चाचा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।