बॉक्स ऑफिस पर ‘मेट्रो इन दिनों’ का जलवा बरकरार, घरेलू कलेक्शन 41.59 करोड़ रुपये

0
afc2937078dbb510815eb1079def2e59

मुम्बई { गहरी खोज }:सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सराहना मिली, जिसका सीधा असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी नजर आया। हालांकि, वीकडेज़ में फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन वीकेंड पर ‘मेट्रो इन दिनों’ ने बढ़िया कमाई करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि रिलीज़ के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, ‘मेट्रो… इन दिनों’ ने अपने रिलीज़ के 10वें दिन, यानी दूसरे रविवार को 4.83 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब 41.59 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब अपनी लागत निकाल ली है और मुनाफे की ओर बढ़ रही है। इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने फिल्म की कहानी को और भी प्रभावशाली बना दिया है।
‘मेट्रो… इन दिनों’ के निर्देशक ही नहीं, अनुराग बसु इस फिल्म के लेखक भी हैं। उन्होंने निर्माता भूषण कुमार के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट का प्रोडक्शन भी संभाला है। फिल्म की कहानी अलग-अलग शहरों में रहने वाले विभिन्न उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों के प्यार, रिश्तों और जज़्बातों की परतें खोलती है। यह भावनात्मक सफर मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों से होकर गुजरता है, जो इसे और भी ज़्यादा जुड़ाव भरा बनाता है। गौरतलब है कि सिनेमाघरों में सफलता के बाद ‘मेट्रो… इन दिनों’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम की जाएगी, जिससे इसे और व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *