बांग्लादेश के जुलाई विद्रोह में तत्कालीन पुलिस आयुक्त समेत आठ के खिलाफ आरोप तय

ढाका { गहरी खोज }: बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण-1 (आईसीटी-1) इन दिनों जुलाई विद्रोह के दौरान हुए ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ के सिलसिले में दर्ज मामलों की सुनवाई तेजी से कर रहा है। आईसीटी-1 ने पिछले वर्ष जुलाई में हुए विद्रोह के दौरान चंखरपूल में छह लोगों की हत्या के मामले में आज पूर्व ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस आयुक्त हबीबुर रहमान सहित पुलिस बल के आठ सदस्यों के खिलाफ आरोप तय किए। द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार न्यायमूर्ति गोलाम मोर्तुजा मोजुमदार की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय न्यायाधिकरण ने इसके बाद अभियोजन पक्ष के प्रारंभिक बयान के लिए 10 अगस्त और गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए 11 अगस्त की तारीख तय की। आरोपितों में से चार को अदालत में पेश किया गया। पेश किए गए आरोपितों में शाहबाग पुलिस स्टेशन के पूर्व इंस्पेक्टर (ऑपरेशन) अरशद हुसैन, कांस्टेबल सुजोन, इमाज हुसैन और नसीरुल इस्लाम हैं। चारों ने आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। अभियोजन अधिकारियों का कहना है कि इस केस में पूर्व संयुक्त पुलिस आयुक्त सुदीप कुमार चक्रवर्ती, पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त शाह आलम मोहम्मद अख्तरुल इस्लाम और रमना जोन के पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद इमरुल फरार हैं।