उदयपुर से हरियाणा की गुटखा फैक्ट्री जाना था खैर से भरी लकड़ी का ट्रक, पुलिस के हत्थे चढ़ा

0
8aede82b716fd0634d126511bdd4ef19

चित्तौड़गढ़{ गहरी खोज }: जिले की सदर थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नाकाबन्दी के दौरान खैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक में 9 टन से ज्यादा खैर की गीली, छीली हुई लकड़ी मिली। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में खैर की लकड़ी उदयपुर जिले से हरियाणा ले जाने की बात सामने आई है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सदर चित्तौड़गढ़ थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के सुपरविजन में सदर थाना व जिला विशेष टीम ने कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड़ पर नाकाबंदी की। इसी दौरान उदयपुर की तरफ से एक आईसर ट्रक आया, जिसे रुकने का ईशारा किया। चालक ट्रक को नाकाबन्दी से भगाने का प्रयास किया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक के आगे बेरीकेट लगा रोका। ट्रक का तिरपाल हटा कर जांच की तो ट्रक में अवैध खैर की गीली छीली हुई लकड़ियां मिली। इसे नियमानुसार जब्त किया जाकर वजन किया। ट्रक से अवैध खैर की लकड़ी का कुल वजन 9435 किलोग्राम हुआ। खैर की लकडी व परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर लिया। मामले में भिवाड़ी जिले के टपुकडा थानांतर्गत धीरियावास निवासी मुनफैद पुत्र इस्लाम मेव, चौपान्की थानांतर्गत झीवाना निवासी मोहम्मद शहजाद पुत्र रुकमदीन मेव व हरियाणा के नुह जिले के फिरोजपुर थानांतर्गत रिगढ निवासी आलम खान पुत्र सौदान खान मेव को गिरफ्तार किया। पुलिस इन तीनों से पूछताछ में जुटी हुई है। मौके पर सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, एएसआई जगवीर सिंह, हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र, कांस्टेबल बलवन्तसिंह, हेमव्रत सिह, डूंगरसिंह व मुकेश के अलावा जिला स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्रपाल, राजदीप, विजय सिंह, दीपक कुमार व विक्रम की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *