मुस्लिम होने की वजह से गर्लफ्रेंड ने तोड़ दिया था 5 साल पुराना रिश्ता :सिंगर अमाल मलिक

मुंबई{ गहरी खोज }: पॉपुलर सिंगर और म्यूजिशियन अमाल मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने एक पुराने रिश्ते और दिल टूटने के दर्द को लेकर दिल खोलकर बात की है। अमाल ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वो मुस्लिम हैं, और उसके माता-पिता को न तो उनका धर्म मंजूर था और न ही उनका म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ा करियर। अमाल पांच साल तक एक रिश्ते में थे और अंत में वो रिश्ता धर्म के आड़े आने की वजह से टूट गया। सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अमाल ने बताया कि वह लड़की साल 2014 से 2019 तक उनके साथ रिश्ते में थी। सिंगर ने कहा, “उसके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो किसी फिल्म इंडस्ट्री वाले या म्यूजिशियन से रिश्ता रखे। मैंने उसे बहुत प्यार किया था, लेकिन उसके माता-पिता ने हमें कभी एक्सेप्ट नहीं किया।”
अमाल ने कहा, “मैं कबीर सिंह के गाने ‘पहला प्यार’ पर काम कर रहा था, और उसी दौरान मेरा ब्रेकअप हुआ। ये मेरे लिए सबसे बड़ा ब्रेकअप था। एक दिन उसने फोन किया और कहा कि उसकी शादी हो रही है, लेकिन अगर मैं उसे लेने आ जाऊं, तो वो मेरे साथ भाग जाएगी। लेकिन उस वक्त मुझमें एक ‘DDLJ वाला SRK’ जागा और मैंने कहा नहीं, अगर तुम्हारे माता-पिता मेरे धर्म और पेशे को सम्मान नहीं दे सकते, तो मैं तुम्हें आगे के शुभकामनाएं देता हूं।” इस बुरे ब्रेकअप के बाद अमाल टूट जरूर गए थे, लेकिन उन्होंने म्यूजिक में खुद को बिजी कर अपने दिल के जख्मों को भरने की कोशिश की। अमाल ने ये भी कहा कि लोगों को लगता है कि वो मुस्लिम हैं क्योंकि उनके पिता मुस्लिम हैं। उन्होंने बताया, “मेरी मां सरस्वत ब्राह्मण हिंदू हैं। मैं बांद्रा के माउंट मैरी चर्च जाता हूं जब मुझे अंदर से खालीपन महसूस होता है। मेरा परिवार आध्यात्मिक है, हम ईश्वर में विश्वास करते हैं, लेकिन डरते नहीं।”