बिग बॉस 16 का हिस्सा रहे अब्दू रोजिक की गिरफ्तारी पर सुनिए पब्लिक का रिएक्शन

0
alvis

मुंबई{ गहरी खोज }: बिग बॉस 16 का हिस्सा रहे एंटरटेनर अब्दू रोजिक को दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। अब्दू रोजिक की टीम ने बताया कि अभी हम बस इतना कह सकते हैं कि उन्हें चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब्दू ने हालांकि अभी तक इस मामले में कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं किया है, लेकिन अब्दू रोजिक के अकाउंट पर जाकर लोग इस बारे में कमेंट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “एल्विश यादव के साथ रहकर यह भी कॉन्ट्रोवर्सी करना सीख गया। बढ़िया है, जब भी डाउनफॉल हो तब एक फर्जी का विवाद खड़ा कर दो और बाद में मीडिया पर आरोप मढ़ दो।”
एक फॉलोअर ने अब्दू रोजिक की वॉल पर कमेंट किया, “अब्दू रोजिक चोर है, यह मैं क्या सुन रहा हूं।” दूसरे ने लिखा, “अब्दू इतना मासूम है, उस पर चोरी का आरोप लग गया, यकीन नहीं हो रहा है।” एक शख्स ने कमेंट किया, “इस पर चोरी का आरोप लग गया।” कई लोगों ने अब्दू पर चोरी के आरोप लगने की बात लिखकर ढेर सारे हंसने वाले इमोजी बना दिए हैं क्योंकि उन्हें यह सच्ची घटना से ज्यादा एक पब्लिसिटी स्टंट लग रहा है। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने अब्दू रोजिक की वॉल पर जाकर और पापाराजी के अकाउंट पर किए हैं। कई लोगों ने अब्दू रोजिक का डायलॉग- वेरी चालाक ब्रो कमेंट में लिख दिया है। कई लोग शॉक्ड हैं और यह जानना चाहते हैं कि आखिर अब्दू रोजिक पर किस चीज की चोरी का आरोप है। एक फॉलोअर ने लिखा- बुरगीर चुरा लिया क्या। भारतीय टीवी शोज की बात करें तो अब्दू रोजिक पिछली बार रियलिटी कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आए थे। सुपरस्टार सलमान खान ने बिग बॉस में अब्दू रोजिक को काफी पसंद और सपोर्ट भी किया था, और वह शो में काफी आगे तक टिके भी रहे थे। बाद में वोटों की कमी के चलते बाहर हो गए।अब्दू रोजिक ने मुंबई में बुरगिर नाम से एक रेस्त्रां भी खोला हुआ है। दुबई अथॉरिटीज की तरफ से अब्दू की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। अब्दू की सोशल मीडिया पोस्ट पर जो वीडियो उपलब्ध हैं उनमें वह एक इवेंट में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *