निगम द्वारा 18 जर्जर मकानों पर की रिमूवल की कार्रवाई

इंदौर{ गहरी खोज }: नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के निर्देशन में शनिवार को शहर के साउथ तोड़ा लाइफ लाइन रोड पर 18 जर्जर व खतरनाक मकानों के विरुद्ध जनहित में रिमूवल की कार्रवाई की गई। झोन 11 भवन अधिकारी गीतेश तिवारी एवं भवन निरीक्षक जीशान चिश्ती ने बताया कि जोन 11 अंतर्गत जीवन रेखा मार्ग साउथ तोड़ा पर 18 खतरनाक/ जर्जर भवन को हटाने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई के अंतर्गत मोहम्मद आसिफ, मोहम्म्द अखतर (150 साउथ तोडा इंदौर), मोहम्मद रफिक (132 साउथ तोडा इंदौर), मोहम्मद शहीद (147 साउथ तोडा इंदौर), अब्दुल रहिम (132 साउथ तोडा इंदौर), महेन्दी हसन (146 साउथ तोडा इंदौर), शैख नजीर (132 साउथ तोडा इंदौर), मार्तण्ड राव काले (साउथ तोडा), अशफाक हुसैन (साउथ तोडा), गबरु बी पति मोहम्मद अंसारी (125 साउथ तोडा), अब्दुल राजिक अंसारी (126 साउथ तोडा), अब्दुल अजीम अंसारी (127 साउथ तोड़ा, अब्दुल अजीज अंसारी (128 साउथ तोडा), अख्तर बी अंसारी (129 साउथ तोडा) 14. श्री अन्जुमन कमेटी (131 साउथ तोडा), डॉ. हन्नु अंसारी (125 साउथ तोडा), मोहम्मद सहजाद (147/2 साउथ तोडा), मोहम्मद आजम, मोहम्मद अकरम पिता अब्दुल हमिद (154 साउथ तोडा) एंव अन्य के जर्जर एवं खतरनाक मकान पर रिमूवल कार्रवाई की गई। यह काफी ऊंचाई पर थे जिन्हें 2 पोकलेन और 4 जेसीबी के द्वारा तोड़ा गया। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, भवन निरीक्षक जिशान चिश्ती, प्रभारी रिमूवल बबलू कल्याण जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं निगम का अमला मौजूद थे।