प्रभारी खनिज अधिकारी भावना सेंगर का प्रभार हटाने का प्रस्ताव जिला पंचायत की बैठक में पारित

0
f4d3a6d19f4837bb50465fbb751a40a5

मंदसौर{ गहरी खोज }: जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत सभागृह मंदसौर में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा डॉक्टर विजय पाटीदार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मध्य प्रदेश जल निगम गांधी सागर 1 एवं 2 , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल, वन विभाग, मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना (वाटरशेड) ने अपने पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किए एवं आदिम जाति कल्याण विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा की गई।
मध्य प्रदेश जल निगम विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में सड़क मरम्मत का शेष कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो । जल एवं स्वच्छता समितियां की बैठक समय-समय पर आयोजित हो एवं केंद्र व राज्य की सरकारों की मंशा के अनुरूप मंदसौर जिले के प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से शुद्ध जल यथाशीघ्र पहुंचे, इस हेतु प्रत्येक संभव प्रयास किए जाए । बैठक में मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के उपस्थित अधिकारी को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा यह निर्देशित किया गया कि विभाग इस बात को सुनिश्चित करें कि 5 वर्ष की संधारण अवधि में संबंधित ठेकेदारों द्वारा सड़क पर गड्ढे होने पर तुरंत उसे ठीक किया जाए एवं सड़क मरम्मत की प्रक्रिया वर्ष में एक बार न होकर प्रतिमाह सड़क मार्ग का निरीक्षण कर उसे आवागमन हेतु सुचारु रखा जाए।
जिला पंचायत के सदस्यों ने जिले की प्रभारी खनिज अधिकारी भावना सेंगर के विरुद्ध लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज होने पर एवं उनके द्वारा जिला पंचायत की बैठकों से अनुपस्थित रहने व पत्रों का जवाब न देने साथ ही जिले में खदान आवंटन में भारी भ्रष्टाचार के साथ-साथ जिले की खदानों में सुरक्षा उपाय न होने पर भारी आपत्ति दर्ज की गई एवं सदस्यों ने एक मत से यह प्रस्ताव पारित किया कि भावना सेंगर जो कि जिला खनिज अधिकारी के प्रभार पर हैं, वह मूलत: खनिज इंस्पेक्टर हैं और उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं एवं मध्य प्रदेश लोकायुक्त इन भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है, ऐसे में इनका जिला प्रभारी खनिज अधिकारी के पद पर रहना उचित नहीं है, इन्हीं के समकक्ष दूसरे खनिज इंस्पेक्टर को जिले के प्रभारी खनिज अधिकारी का दायित्व दिया जाए, इस हेतु प्रस्ताव पारित कर खनिज विभाग के प्रमुख सचिव को भेजने का प्रस्ताव जिला पंचायत में पारित हुआ।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से यह पूछा कि क्या जिला अस्पताल में सभी प्रकार के नि:शुल्क आॅपरेशन जैसे हिस्टेक्टोमी आदि आॅपरेशन हो रहे हैं या नहीं ? इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई की वर्तमान में यह आॅपरेशन जिला अस्पताल में नहीं हो रहा है इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार ने आपत्ती जाहिर करते हुए कहा कि कई गरीब परिवारों को निजी अस्पतालों में यह आॅपरेशन करवाना पड़ रहा है, जिससे उनके ऊपर आर्थिक बोझ आ रहा है, जिला अस्पताल में हर प्रकार की सुविधा एवं डॉक्टर उपलब्ध होने के बाद भी यह आॅपरेशन क्यों नहीं हो रहा है, यथा शीघ्र इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *