जींद पुलिस ने ज्वैलर्स लूटकांड में तीन को किया गिरफ्तार

जींद{ गहरी खोज }:जींद-रोहतक बॉर्डर नहर से गांव पौली की तरफ ज्वैलर्स से हुए पचास लाख कीमत के गहनों की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुएतीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी संजय ने बताया कि लूट के आरोपितों की पहचान जुलाना निवासी सुमित, जुलाना निवासी हरिओम, बुढाखेड़ा का जतिन के रूप में हुई। तीनों आरोपितों को जुलाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। साइबर और सीसी टीवी की मदद से इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आरोपितों को अदालत से रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि गत सात जुलाई को विकास नगर जींद निवासी अनिल सोमवार दोपहर बाद को बाइक पर रोहतक से आधा किलो सोना तथा पांच किलो चांदी के जेवरात लेकर रोहतक से जींद आ रहा था। जिनकी कीमत 50 लाख रुपये थी। जींद-रोहतक बार्डर नहर से गांव पौली की तरफ दो बाइकों पर सवार होकर आए चार लुटेरों ने अनिल के साथ मारपीट कर असलहा के बल पर जेवरात वाले बैग को लूट कर फरार हो गए थे।
पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नही लगा। जुलाना थाना पुलिस ने ज्वैलर्स अनिल की शिकायत पर अज्ञात आधा दर्जन लुटेरों के खिलाफ लूट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया था। डीएसपी संजय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ज्वैलर्स अनिल रोहतक से वापस जींद आ रहे थे तो पौली नहर के पास दो बाइकों पर सवार चार लड़कों ने बाइक में सीधी टक्कर मारी और ज्वैलर्स के पास मौजूद पिट्ठू बैग छीनकर फरार हो गए। इस दौरान फायर करने की कोशिश भी की गई थी जोकि मिस हो गया था।