स्कूल बस और स्लीपर कोच की टक्कर में 10 साल के छात्र की मौत, आठ बच्चे घायल

0
57807d643e87145db1e739c64e1e12f3

अजमेर{ गहरी खोज }: जिले के बिजयनगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर शनिवार काे सड़क हादसा हो गया। संजीवनी स्कूल की बस और एक निजी स्लीपर कोच बस के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में 10 वर्षीय छात्र मानवेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि आठ स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ओवरटेक करने की कोशिश में स्कूल बस और स्लीपर कोच के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। विजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि दोनों चालकों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।
मृतक छात्र मानवेंद्र सिंह मध्य प्रदेश का रहने वाला था और हाल ही में संजीवनी स्कूल में दाखिल हुआ था। वह स्कूल बस चालक का भतीजा बताया जा रहा है। हादसे के वक्त वह बस की आगे वाली सीट पर बैठा था। टक्कर के बाद मानवेंद्र को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्कूल बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें दो बच्चों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। स्कूल बस का चालक भी गंभीर रूप से घायल है और बेहोशी की हालत में है।
घटना की सूचना मिलते ही विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्कूल बस और स्लीपर कोच को जब्त कर पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर तेज रफ्तार वाहन चलाने की वजह से अक्सर हादसे होते हैं। वे लंबे समय से स्पीड ब्रेकर, सीसीटीवी और फ्लाईओवर की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मानवेंद्र की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में मातम छा गया। हाल ही में दाखिल हुए बच्चे की यूं अचानक मौत ने परिजनों के साथ-साथ स्कूल प्रशासन और पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *