कम्पोजिट शराब की दुकान में आग लगी, 30 लाख का नुकसान

0
daf81ceddf54c901c60dcca52622cac1

मथुरा { गहरी खोज }: थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत हाइवे स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का माल जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में रखे तीन फ्रिज व दो पंखा जलकर खाक हो गए। मथुरा निवासी रवि चौधरी की चौमुहां हाइवे स्थित शराब की दुकान है। शुक्रवार रात्रि सेल्समैन दुकान बंद करके घर चला गया था। रात्रि में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें रखी बीयर व इंग्लिश की शराब की बोतल जल गई। देर से मिली सूचना पर फायर ब्रिगेड व जैंत पुलिस भी पहुंच गई। आग काे बुझाया गया, लेकिन दुकान में रखा सारा माल जलकर स्वाहा हाे गया। घटना की जानकारी दुकान मालिक भी आ गए। रवि चौधरी ने बताया कि आग लगने से उनका करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *