अमरीका में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीत रामपुर की उजाला ने बढ़ाया भारत का मान

रामपुर{ गहरी खोज }: अमरीका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर रामपुर जनपद की बेटी उजाला ने न केवल अपने माता-पिता, बल्कि समूचे देश का नाम रोशन किया है। उजाला की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे गांव और जनपद में जश्न का माहौल है। रामपुर जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली उजाला ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव के ही प्राइमरी सरकारी स्कूल से की। इसके बाद इंटर और ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी रामपुर से ही पूरी की। बचपन से ही खेलों के प्रति विशेष लगाव रखने वाली उजाला हमेशा खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल आती रही हैं।
उजाला की कोच ने बताया कि उजाला में असाधारण जुनून और निरंतर अभ्यास की ललक है। यही कारण रहा कि उनका चयन मेराथन खेल प्रतियोगिता के लिए अमरीका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में हुआ। इस प्रतियोगिता में उजाला ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का तिरंगा ऊंचा कर दिया।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर उजाला के घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हर जगह मिठाइयां बांटी जा रही हैं और लोगों का तांता लगा है। उजाला को जगह-जगह सम्मानित किया जा रहा है। उजाला के माता-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमें अपनी बेटी पर गर्व है जिसने भारत का मान बढ़ाया।”