जेल में बंद इमरान खान के लिए आंदोलन नहीं कर दोनों बेटे

0
imran-khan-1

इस्‍लामाबाद{ गहरी खोज }: पाकिस्तान की जेल में बंद इमरान खान ने 5 अगस्त 2025 को शहबाज शरीफ और असीम मुनीर के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है। इस आंदोलन में लंदन में रह रहे इमरान के दोनों बेटे सुलेमान और कासिम के भी शामिल होने की बात कही जा रही है, लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने कासिम और सुलेमान को लेकर पेच फंसा दिया है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में अगर ये पेच नहीं सुलझता है तो कासिम और सुलेमान पिता के लिए होने वाले इस आंदोलन में भाग नहीं ले पाएंगे।कासिम और सुलेमान इमरान खान और उनकी दूसरी पत्नी रेहम के बच्चे हैं। रेहम से इमरान खान का तलाक हो चुका है। दोनों बेटे लंदन में रहते हैं। कासिम और सुलेमान के पास लंदन की नागरिकता है। यही दोनों के लिए सिरदर्द बन गया है।
पाकिस्तान कानून के मुताबिक दूसरे देश का नागरिक पाकिस्तान में आकर राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सकता है। पाकिस्तान सरकार ने इसे ही बड़ा मुद्दा बनाया है। इसके अलावाल 3 और पेच पाकिस्तान सरकार की तरफ से फंसाया गया है।

  1. पाकिस्तान के कानून मंत्री अकील मलिक के मुताबिक पाकिस्तान में अनुच्छेद-16 में प्रदर्शन का अधिकार दिया गया है, लेकिन सिर्फ इस अनुच्छेद का इस्तेमाल पाकिस्तान के नागरिक ही कर सकते हैं। इमरान के बेटे पाकिस्तान के नागरिक नहीं हैं। वीजा लेकर अगर दोनों आते हैं तो उन्हें इसके नियमों का पालन करना होगा।
  2. शहबाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के सांसद इरफान सिद्दीकी के मुताबिक इमरान खान के बेटे ने वीजा में यह नहीं बताया है कि वे क्यों आ रहे हैं? अब गृह मंत्रालय को देखना है कि उनके वीजा को मंजूरी देना है या नहीं, मंत्रालय मंजूरी नहीं देता है तो दोनों पाकिस्तान नहीं आ पाएंगे।
    3 . इमरान खान के बेटे ये गारंटी नहीं दे सकते हैं कि जिस आंदोलन में वे जा रहे हैं, वहां हिंसा नहीं हो पाएगा। इसलिए इमरान खान के दोनों बेटे को इस आंदोलन में भाग लेने की अनुमति नहीं देने की तैयारी है। हालांकि, पाकिस्तान की सरकार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

कासिम और सुलेमान ने संभाला मोर्चा

इमरान खान करीब 23 महीने से पाकिस्तान की आदियाला जेल में बंद हैं। उन पर हिंसा भड़काने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इमरान के साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी जेल में बंद है। इमरान खान को रिहा कराने का जिम्मा उनके दोनों बेटों ने संभाल लिया है। इमरान की बहन अलिमा खान के मुताबिक कासिम और सुलेमान अपने पिता को रिहा कराने के लिए अमेरिका जाएंगे। इसके बाद दोनों यहां पर आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। कुछ ही दिनों पहले दोनों बेटों ने वीडियो जारी कर पाकिस्तान सरकार की घेरांबदी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *