एनसीसी के मूल्य और गुण समाज के सभी लोगों तक पहुंचने चाहिए: राजनाथ

0
T20250711187262

नयी दिल्ली{ गहरी खोज } : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को देश के युवाओं के लिए आदर्श बताते हुए कहा है कि इस संगठन के मूल्य और गुण समाज के उन लोगों तक भी पहुंचने चाहिए जो कभी इसके सदस्य नहीं रहे।
श्री सिंह ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय कैडेट कोर पूर्व छात्र संघ (एनसीसीएए) की पहली शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता की। एनसीसीएए, एनसीसी के पूर्व छात्रों का एक प्रमुख संघ है जिसका उद्देश्य पूर्व और वर्तमान कैडेटों को एक छत्र के नीचे लाकर राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को बढाते हुए दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन के कार्य को आगे बढ़ाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संघ के पहले सदस्य और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दूसरे सदस्य के रूप में पंजीकृत हैं।
रक्षा मंत्री ने इस अवसर पर एनसीसी को देश के युवाओं के लिए एक आदर्श मंच बताया। उन्होंने पूर्व एनसीसी कैडेटों को भारत के मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत रहते हुए वे राष्ट्र के विकास में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा,“ हमें राष्ट्रीय विकास के लक्ष्य को गति देने के लिए अपने पूर्व कैडेटों के मार्गदर्शन को शामिल करने की आवश्यकता है।”
श्री सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि एनसीसीएए राष्ट्रीय कैडेट कोर को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।
रक्षा मंत्री ने एनसीसी से अपने कैडेटों के मूल्यों और गुणों को समाज के बड़े वर्ग तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “ एनसीसी इन मूल्यों को उन युवाओं में स्थापित करती है जो एनसीसी से जुड़े हैं। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि ये मूल्य उन लोगों तक पहुँचें जो एनसीसी में शामिल नहीं हो सके।”
श्री सिंह ने कहा कि एनसीसीएए ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत’, ‘स्वच्छता अभियान’ और विभिन्न सामुदायिक विकास एवं सामाजिक सेवा योजनाओं जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल हो सकता है।
युवाओं के सर्वांगीण विकास में एनसीसी के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा,“ अपने आदर्श वाक्य ‘एकता और अनुशासन’ की सच्ची भावना के अनुरूप एनसीसी हमेशा राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रही है। संगठन ने दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों सहित लाखों युवाओं को अनुशासित बनने में मदद की है।
बैठक में सांसद मनोज तिवारी, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, सचिव (शिक्षा विभाग) संजय कुमार, सचिव (युवा मामले विभाग) डॉ. पल्लवी जैन गोविल, रक्षा मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव दीप्ति मोहिल चावला, महानिदेशक एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, संयुक्त सचिव (प्रशिक्षण) डॉ. पवन कुमार शर्मा, गैर सरकारी संगठन एलडी रेमेडियल वर्ल्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाला सरस्वती नायर और एनसीसीएए के सचिव कर्नल गगन शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *