कमरे में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव

प्रयागराज{ गहरी खोज }:कर्नलगंज थाना क्षेत्र के लाला की सराय मोहल्ले में कमरे के अन्दर प्रतियोगी छात्रा का शव शुक्रवार को फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में जांच शुरू दी है। अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि कर्नलगंज थाने को सूचना मिली कि एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस जानकारी पर थाना पुलिस माैके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला है कि मृतक छात्रा गाजीपुर जिले की रहने वाली श्रेंयशी(20) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कर्नलगंज के लाला की सराय मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।