बदमाशों व पुलिस के बीच चली गोलियां, दो बदमाश घायल,तीन गिरफ्तार

0
9f698c1b185bcc1297580210e9c09bb3

गाजियाबाद{ गहरी खोज }: स्वाट टीम अपराध व थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने पिछले वर्ष 10अगस्त की रात में इन्दिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत जयपुरिया मॉगल के सामने स्थित घडियों के शोरुम “साई क्रिएशन” का शटर तोड़कर शोरुम में रखी कीमती घडियों की चोरी करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ये तीन अपराधी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। इनमे एक बदमाश की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम था।
इनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, 01 अवैध चाकू व साई क्रिएशन शोरुम से चोरी की गई 01 घड़ी बरामद हुई हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी कनावनी पुलिया के पास तीन अपराधियों को चोरी करने की योजना बनाते खड़े होने की सूचना के सम्बन्ध में मौके पर जाकर आपस में बात कर रहे तीनों व्यक्तियों की बातों को सुना तो तीनों व्यक्ति इन्दिरापुरम क्षेत्र में किसी बडे शोरूम में चोरी करने की योजना बना रहे थे । पुलिस टीम ने तीनों व्यक्तियों के द्वारा की जाने वाली आपराधिक घटना को रोकने की नियत से घेरकर पकड़ने का प्रयास किया । खुद को पुलिस से घिरता देख बचने की नियत से दो व्यक्तियों ने तमंचे निकालकर पुलिस टीम पर सीधा फायर किया । जिससे मौजूद पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे । पुलिस पार्टी द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया गया । जिसमें दो अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गये और इनमें से तीसरा बदमाश खुद को बचाते हुए भागने लगा । घायल दोनों बदमाशों को पकड़ लिया तथा भाग रहे तीसरे आरोपी को घटनास्थल के पास मौके से गिरफ्तार किया गया । मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार घायल दीपक कुमार निवासी वीरता चौक घोडासहन थाना घोडासह व सिराज मियां पुत्र जिकुरला मियां निवासी वीरता चौक घोडासहन थाना घोडासहन जिला पूर्वी चम्पारण मोतीहारी बिहार घायल हो गए। करन कुमार को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। दीपक थाना इन्दिरापुरम से चोरी के अभियोग में वाँछित चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि तीनों अपने अन्य साथियों के साथ दुकानों के शटर तोड़कर बड़े-बड़े घडियों/मोबाइल फोन के शो-रुम में चोरी करते है व चोरी किये हुये माल की खरीद-फरोख्त करते है । उनका एक सगठित गिरोह है । आज हम फिर से इन्दिरापुरम क्षेत्र में रेकी कर चोरी की घटना को करने के उद्देश्य से इकठ्ठा हुए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *