कांग्रेस राजधानी में आयोजित करेेगी “ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन”

0
images

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़ों की भागीदारी बढ़ाने के मुद्दे को लगातार उठा रही कांग्रेस 25 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी में ‘ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन’ आयोजित करेगी।
इस सम्मेलन में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं। वह लगातार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की भागीदारी बढ़ाने के लिए जातिगत जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं। श्री गांधी कांग्रेस पार्टी के भीतर पिछड़े वर्ग की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की बात भी करते रहे हैं। इसी कड़ी में पार्टी का ओबीसी विभाग नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 25 जुलाई को “ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन” का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन में देश भर से कांग्रेस के कई नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे।
सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी महासचिव सचिन पायलट समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं।
पिछड़ा वर्ग की भागीदारी बढ़ाने और न्याय दिलाने के लिए पार्टी पहले ही एक कमेटी का गठन कर चुकी है जिसके समन्वयक कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन अनिल जय हिंद हैं। इस कमेटी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, श्रीअशोक गहलोत, श्री भूपेश बघेल और श्री सचिन पायलट भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *