सदर बाजार इलाके में गिरी तीन इमारतों को पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया था : दिल्ली मेट्रो

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली मेट्रो ने सदर बाज़ार के मिठाईपुल इलाके में उसके सुरंग निर्माण कार्य के निकट शुक्रवार तड़के तीन इमारतों के ढहने के मामले में स्पष्ट किया है कि इन्हें 12 जून को असुरक्षित घोषित करते हुए खाली करने का नोटिस दे दिया गया था।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम(डीएमआरसी) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इन इमारतों के मालिकों को नोटिस भेजकर स्पष्ट बता दिया गया था कि ये इमारतें बेहद जर्जर हालत में हैं और एहतियात के तौर पर इन्हें खाली कराना ज़रूरी है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के सदर बाज़ार के मिठाईपुल इलाके में शुक्रवार तड़के तीन इमारतें (दुकानें/कार्यालय) ढह गयी। यह दिल्ली मेट्रो के जनकपुरी पश्चिम-आर.के. आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए जारी सुरंग निर्माण कार्य क्षेत्र में आता है।
इसके अतिरिक्त इन इमारतों को सहारा देने और सुरंग निर्माण के कारण होने वाले किसी भी जोखिम को कम करने के लिए साइट पर आवश्यक सबसॉइल ग्राउटिंग और बाहरी सहारा उपलब्ध कराया गया था।
सबसॉइल ग्राउटिंग का अर्थ है मिट्टी के नीचे की परतों में ग्राउट (एक प्रकार का तरल पदार्थ) डालना ताकि मिट्टी को मजबूत कर उसकी पानी सोखने की क्षमता कम की जा सके, या मिट्टी में दरारें और छेद भरे जा सकें। इसका उपयोग आमतौर पर निर्माण परियोजनाओं, सुरंगों, बांधों, और नींवों को मजबूत करने के लिए किया जाता है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर मलबा हटाने का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर इलाके में उचित बैरिकेडिंग भी कर दी गई है। इस अभियान के दौरान दुर्भाग्य से एक व्यक्ति की मौत हो गई। डीएमआरसी ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपए अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
सुरंग निर्माण का काम मेसर्स एफकॉन्स द्वारा किया जा रहा है। डीएमआरसी ने कहा है कि इस घटना की विस्तृत जाँच करायी जाएगी।