सावन में सूर्य कर रहे कर्क राशि में गोचर, 16 जुलाई से इन राशियों की बढ़ जाएंगी परेशानियां

0
mixcollage-30-jun-2025-12-19-pm-8137-1752214564

धर्म { गहरी खोज } :हर माह सूर्य एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं। इस बार 16 जुलाई को सूर्य मिथुन राशि से निकलकर कर्क में जा रहे हैं। वहीं, 11 जुलाई से भगवान शिव का प्रिय माह सावन भी आरंभ हो चुका है। सावन में सूर्य के कर्क में प्रवेश से सभी राशियों पर कुछ न कुछ असर पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सूर्य राशि परिवर्तन से जहां कुछ को शुभ परिणाम तो कुछ को प्रतिकूल परिणाम देखने को मिल सकते हैं खासकर इन राशियों को तो 16 जुलाई से परेशानी देखने को मिल सकती है…

मेष राशि
सूर्य के कर्क में प्रवेश से इन राशि के जातकों को अपने प्रोफेशनल लाइफ से दिक्कत मिल सकती है। ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। इस समय ये जातक मानसिक तनाव से गुजर सकते हैं। संपत्ति से जुड़े विवाद भी सामने आ सकते हैं, ऐसे में कोशिश करें विवाद न हो। सेहत भी आपको परेशान कर सकती है। किसी भी कार्य को करते समय धैर्य बनाएं रखें।

मिथुन राशि
सूर्य इस राशि के तीसरे भाव के स्वामी है, पर सूर्य मिथुन के दूसरे भाव में जा रहे हैं। ऐसे में इस समय आप असमंजस में रहेंगे यानी आशा-निराशा दोनों भाव महसूस कर सकते हैं। आत्मविश्वास से कमी दिखेगी। सेहत में भी उतार-चढ़ाव दिखेगा। आंख या मुंह संबंधित परेशानी दिख सकती है। वित्त और निवेश से जुड़े मामले में सतर्क रहें। पारिवारिक कलह भी इस समय दिख सकता है।

वृश्चिक राशि
सूर्य इस राशि के भाग्य भाव में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में यह समय इस राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस अवधि के दौरान ऑफिस में परेशान दिख सकते हैं। नौकरी में भी अड़चन आ सकती है। कोशिश करें कि अपने सीनियर से बहस न करें और भाई-बहन से अच्छे रिश्ते बने रहें।

धनु राशि
सूर्य देव इस राशि के आठवें भाव में प्रवेश कर रहे हैं। इस घर में सूर्य का गोचर ठीक नहीं माना जाता है। इस दौरान सेहत पर खास ध्यान रखें। प्रशासन और सरकार से जुड़े मामलों में विवाद करने से बचें। आर्थिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। निवेश से जुड़ी परेशानी भी आ सकती है। वैवाहिक जीवन में परेशानी देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *