सावन में दिख जाए सांप तो क्या है मतलब? सपने में भी दिखें तो मिलते हैं ये शुभ संकेत

धर्म { गहरी खोज } : सावन माह का आज से आरंभ हो गया है। हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व होता है, यह मौसम चारों ओर हरियाली ला देता है। बारिश के वजह से जहां गर्मी से राहत को मिलती ही है, वहीं भगवान शिव की उपासना से आध्यात्मिक और मानसिक शांति भी मिलती है। बता दें कि सावन को विशेष तौर पर भगवान शिव से जोड़ा जाता है, साथ ही सावन को सांप के साथ ही जोड़ कर देखा जाता है। बता दें कि नाग को शिव के गले का हार कहा गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सांप दिखने पर ज्योतिष के मुताबिक क्या है संकेत…
सांप दिखना शुभ या अशुभ
वैसे तो हिंदू धर्म में पौराणिक काल से ही नागों की पूजा की जाती है। हिंदू शास्त्र और ग्रंथ में भी सांप को पवित्र जीव माना गया है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में सावन माह के दौरान सांप का दिखना शुभ माना गया है। नाग महादेव को बेहद प्रिय है, यही वजह से उन्होंने नाग को अपने गले में धारण किया है। ऐसे में ज्योतिष कहता है कि अगर सावन में सांप दिख जाए तो यह शुभ है। इसका मतलब साफ है कि भगवान शिव आपकी पूजा से बेहद प्रसन्न हैं और जल्द आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है। ऐसे में यदि आपको सावन में कहीं सांप दिख जाए तो तुरंत भगवान शिव को याद करें और अपने मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।
सफेद सांप दिखना
वैसे तो सफेद सांप बेहद दुर्लभ होते हैं, मगर आपको यह कहीं दिख जाए तो मान लीजिए भगवान शिव आप से प्रसन्न हैं और आप उनके परम भक्तों में से एक हैं। ज्योतिष के मुताबिक, यह इस बात का संकेत है कि भोलेनाथ आपके साथ हैं और अब आपके हर बिगड़े काम बनेंगे।
सपने में सांप देखना
अगर आप सपने में भी सांप या नाग देख रहे तो मान लीजिए कि शिव आपको दर्शन दे रहे हैं और जल्द ही वे आपके सभी दुख दूर कर देंगे।