पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करूंगा: सिद्धारमैया

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज कहा कि वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
श्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार इस समय दिल्ली में हैं। दोनों की लोकसभा में नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। श्री शिवकुमार दिल्ली में ही कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से बुधवार को मुलाकात कर चुकें हैं।
श्री सिद्धारमैया ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वेकैंसी नहीं है और वह अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इन रिपोर्टों में कोई दम नहीं है कि कांग्रेस आलाकमान ने उनसे मुख्यमंत्री पद छोड़ने को कहा है।
उन्होेंने कहा कि श्री डी के शिवकुमार खुद भी कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई वैकेंसी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आधे -आधे कार्यकाल का कोई फार्मूला नहीं है। आलाकमान जो भी फैसला करेगी हम उसे मानेंगे।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक मामलोंं को देख रहे पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हाल ही में बेंगलुरू में स्वीकार किया था कि राज्य में कांग्रेस के कईं विधायकों को शिकायतें हैं। उन्होंने विधायकों से अपनी शिकायतें लिखित में देने को कहा था और उनके समाधान का आश्वासन दिया था।