अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने वाशिंगटन दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

0
1f4ba27a49357883c9afd1ea0d3aa29f

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:अमेरिका के साथ प्रस्‍तावित व्यापार समझौते पर बातचीत करने और उसे अंतिम रूप देने का प्रयास आखिरी दौर में है। वाणिज्य मंत्रालय की एक टीम प्रस्तावित समझौते पर बातचीत के लिए शीघ्र ही वाशिंगटन जाएगी।
वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका के साथ प्रस्‍तावित व्यापार समझौते के पहले चरण को इस साल सितंबर-अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे पहले दोनों देश अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए भारतीय वाणिज्य मंत्रालय की एक टीम जल्द ही वॉशिंगटन जाएगी। इस दौरान द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के अंतरिम और पहले चरण पर बातचीत होगी। हालांकि, इस यात्रा की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं।
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के मुख्य वार्ताकार अग्रवाल ने कहा कि भारत ने अबतक 26 देशों के साथ 14 से अधिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) लागू किए हैं। ट्रंप प्रशासन ने भारत सहित कई देशों पर लगाए गए अतिरिक्‍त टैरिफ को एक अगस्‍त तक निलंबित कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *