कुएं में गिरी महिला को दो कांस्टेबलों ने बचाया

0
01ccbc1e11d51edc3e0b1e610e10ccd6

जयपुर{ गहरी खोज }:दौसा जिले में पुलिस ने एक बार फिर अपनी बहादुरी और मुस्तैदी का परिचय दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार नौ जुलाई की रात को दौसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देश पर पापड़दा थाना क्षेत्र के खवारावजी गांव में एक महिला को पानी से भरे एक पुराने कुएं से सकुशल बाहर निकाला गया। इस चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन में दो पुलिस कांस्टेबल कमल सिंह और महेश ने अनुकरणीय साहस और त्वरित कार्रवाई का प्रदर्शन किया।
पुलिस अधीक्षक राणा ने बताया कि घटना बुधवार रात की है, जब पापड़दा थाने की टीम गश्त पर थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि खवारावजी में एक महिला एक गहरे कुएं में गिर गई है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी संतचरण अपनी टीम के साथ बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों और पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। इसके साथ ही संभावित आवश्यकता को देखते हुए एसडीआरएफ टीम को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा।
मौके पर पहुंचने से पहले ही बीट कांस्टेबल कमल सिंह और आसूचना अधिकारी महेश आवश्यक बचाव उपकरण जैसे रस्सी और ड्रैगन लाइट लेकर मौजूद थे। उनके साथ स्थानीय लोग भी सहायता के लिए इकट्ठा हो गए थे। जानकारी के अनुसार यह कुआं लगभग 80 फीट गहरा और जर्जर हालत में था। जिसमें लगभग 30 फीट तक पानी भरा हुआ था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम और ग्रामीणों ने मिलकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान मौके पर भीड़ जमा होने लगी। लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए भीड़ को नियंत्रित किया ताकि बचाव कार्य बाधित न हो। पुलिस टीम और ग्रामीणों के अथक प्रयासों, सूझबूझ और देसी जुगाड़ के इस्तेमाल से आखिरकार महिला को पानी से भरे कुएं से सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली।
इस पूरे ऑपरेशन की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से कांस्टेबल कमल सिंह और महेश को जाता है। पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों जवानों ने न केवल सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी । बल्कि बचाव के लिए आवश्यक संसाधनों को भी तेजी से इकट्ठा किया। उन्होंने आम जनता और पुलिस के मददगारों को एकजुट कर सहयोग प्राप्त किया। घटनास्थल पर भीड़ को नियंत्रित किया और भारी बारिश के बावजूद पीड़ित महिला को कुएं से निकालकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। उनके सराहनीय प्रयासों ने एक जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *