कोलकाता में तीन दिवसीय पर्यटन मेले का शुभारंभ, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया उद्घाटन

KOLKATA, JULY 10 (UNI):-Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah at the inauguration of Travel and Tourism Fair- Kolkata 2025, in Kolkata on Thursday. UNI PHOTO-12u
कोलकाता{ गहरी खोज }: कोलकाता स्थित बांग्ला मेला प्रांगण में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मेले का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला थे और इसमें देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों और पर्यटन से जुड़े प्रतिष्ठानों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
इस वर्ष के पर्यटन मेले में 14 देशों और 25 भारतीय राज्यों के 500 से अधिक प्रतिनिधि अपने-अपने पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक विरासतों का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से भाग ले रहे हैं। यह मेला आगामी 12 जुलाई तक चलेगा, जिसमें विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनियां और पर्यटन आधारित संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे।
पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार, ओडिशा, झारखंड तथा पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न राज्यों ने भी इस मेले में सक्रिय भागीदारी की है। ये राज्य अपने पारंपरिक पर्यटन स्थलों, हैंडलूम, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित कर रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिले।
उद्घाटन समारोह को और भी गरिमामयी बनाया गुलमर्ग के विधायक और अन्य दो केंद्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने। इसके अलावा, थाईलैंड के काउंसल जनरल, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष, और सिक्किम विधानसभा के उपाध्यक्ष समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।